scorecardresearch
 

आज 04 फरवरी 2022 का मेष राशिफल, मार्गी बुध से बनेंगे निवेश के मौके, भावुकता पर नियंत्रण रखें

Mesh Rashifal 04 February 2022: मेष (Aries) जातक प्रबंधन के कार्यों पर फोकस रखेंगे. न्यायिक मामले पक्ष में रहेंगे. दूर देश कार्य बनेंगे. निर्णय लेने में धैर्य रखें. जोखिमपूर्ण कार्य टालें. खर्च और निवेश बढ़ा हुआ रहेगा. समय का प्रबंधन रखें. नियंत्रण बढाएं. दिखावे से बचें.

Advertisement
X
Mesh Rashifal 04 February 2022
Mesh Rashifal 04 February 2022

Aries/Mesh, Aaj Ka Rashifal- बुध आज मकर राशि में मार्गी होने जा रहे हैं. बुध की ये चाल आत्मविश्वास और विश्लेषणात्मक क्षमताओं में वृद्धि करती है. वहीं आज गणेश जयंती भी है. इस दिन मेष राशि के जातक वाद विवाद से अलग रहें. रिश्तों में सुधार होगा. कार्य व्यापार में सहजता रहेगी. सहयोग की भावना बढ़ेगी. प्रबंधन के कार्यों पर फोकस रखेंगे. न्यायिक मामले पक्ष में रहेंगे. दूर देश कार्य बनेंगे. निर्णय लेने में धैर्य रखें. जोखिमपूर्ण कार्य टालें. खर्च और निवेश बढ़ा हुआ रहेगा. समय का प्रबंधन रखें. नियंत्रण बढाएं. दिखावे से बचें.

धन लाभ- पेशेवरता पर जोर बनाए रखेंगे. लेनदेन में सतर्क रहें. बजट का ध्यान रखें. निवेश के मौके बनेंगे. कामकाज में बेहतर रहेंगे. योजनानुसार खर्च करेंगे. कागजी समझ बढ़ाएं. ठगों से बचें.

प्रेम मैत्री- सभी से संबंध मधुर रहेंगे. उपहार भेंट कर सकते हैं. रिश्तों में शुभता बढ़ेगी. प्रिय प्रसन्न रहेंगे. सुखद सरप्राइज करेंगे. भावुकता पर नियंत्रण रखें.

स्वास्थ्य मनोबल- रुटीन संवारें. विनम्रता बढ़ाएं. उत्साह से कार्य करेंगे. मेहनत पर जोर रखेंगे. प्रबंध कार्यां में रुचि लेंगे. सेहत सामान्य रहेगी.

शुभ अंक : 1 और 3  
शुभ रंग : मैजेंटा
आज का उपाय : देवी मां की पूजा करें. लाल फूल चढ़ाएं. वचनबद्धता रखें.

अपनी राशि से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement