मेष- मानसिक रूप से मजबूत आएगी. पुराने मित्रों से मुलाकात होगी. धन लाभ के योग हैं. शुभ रंग- पीला. भाग्य- 70 प्रतिशत.
वृषभ- समस्याएं समाप्त होंगी. मानसिक चिंताएं दूर होंगी. परिवार में खुशहाली आएगी. शुभ रंग- सफेद. भाग्य- 80 प्रतिशत.
मिथुन- मानसिक स्थितियां ठीक होंगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा. यात्रा में सावधानी रखें. शुभ रंग- नीला. भाग्य- 75 प्रतिशत.
कर्क- स्वास्थ्य का ध्यान रखें. लिखा-पढ़ी में सावधानी रखें. हरे फल का दान करें. शुभ रंग- सुनहरा. भाग्य- 60 प्रतिशत.
सिंह- रोजगार में बेहतरी होगी. उपहार का लाभ मिलेगा. क्रोध पर नियंत्रण रखें. शुभ रंग- फिरोजी. भाग्य प्रतिशत- 70 प्रतिशत.
कन्या- रुका हुआ धन प्राप्त होगा. मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. सेहत में सुधार होगा. शुभ रंग- मोव. भाग्य- 65 प्रतिशत.
तुला- करियर की समस्या हल होगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा. धन लाभ के योग हैं. शुभ रंग- लाल. भाग्य- 75 प्रतिशत.
वृश्चिक- स्वास्थ्य का ध्यान रखें. संतान पक्ष की समस्या हो सकती है. हर फल का दान करें. शुभ रंग- गुलाबी. भाग्य- 60 प्रतिशत.
मकर- परिवार में प्रसन्नता आएगी. मान-सम्मान मिलेगा. संपत्ति की समस्याओं का समाधान होगा. शुभ रंग-पीला. भाग्य- 80 प्रतिशत.
कुंभ- स्वास्थ्य और मन में सुधार होगा. धन लाभ के योग हैं. रुके हुए काम पूरे होंगे. शुभ रंग- सफेद. भाग्य- 90 प्रतिशत.