दिल्ली पुलिस ने आर्म्स सप्लायर गैंग के एक अहम सदस्य को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से 5 देसी पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं.
पुलिस ने बताया कि आरोपी आस मोहम्मद (45) राजस्थान के डीग का रहने वाला है और उसका लंबा आपराधिक इतिहास है, जिसमें आर्म्स एक्ट के तहत 8 मामले पहले भी दर्ज हैं.
एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एक टीम ने 10 अप्रैल को मधु विहार इलाके में गंदा नाला के पास जाल बिछाया. पुलिस ने बताया कि टीम ने आस मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से हथियार बरामद कर लिए.
पूछताछ के दौरान, आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपने साथियों नाजर और शाकिर के साथ मिलकर राजस्थान में अपने गांव के पास एक पहाड़ी पर अवैध हथियार बनाता था. पुलिस ने बताया कि उसने खुलासा किया कि हथियार दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सक्रिय गिरोहों के लिए थे.
मोहम्मद को पहले भी इसी तरह के अपराधों के लिए राजस्थान में 7 बार और हरियाणा में एक बार गिरफ्तार किया जा चुका है.