scorecardresearch
 
Advertisement

खबरें असरदार: पाकिस्तान का दिया था खुलकर साथ, अब तुर्किए पर शुरू भारत की कार्रवाई

खबरें असरदार: पाकिस्तान का दिया था खुलकर साथ, अब तुर्किए पर शुरू भारत की कार्रवाई

7-8 मई 2025 को पाकिस्तान ने भारत पर हमले के लिए तुर्की के 350 से ज़्यादा ड्रोन इस्तेमाल करने का प्रयास किया, जिसमें सूत्रों के अनुसार तुर्की के सैन्य सलाहकारों ने मदद की. 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत के स्वदेशी हथियारों ने यह प्रयास विफल किया, प्रधानमंत्री ने कहा, "मेड इन इंडिया हथियारों की धमक दुनिया ने अब देखी है."

Advertisement
Advertisement