scorecardresearch
 
Advertisement

Janmashtami 2022: श्रद्धा के सैलाब के बीच दर्दनाक हादसा, मथुरा के मंदिर में घुटन से दो श्रद्धालुओं की मौत

Janmashtami 2022: श्रद्धा के सैलाब के बीच दर्दनाक हादसा, मथुरा के मंदिर में घुटन से दो श्रद्धालुओं की मौत

Janmashtami 2022: मथुरा के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर परिसर में कल जन्माष्टमी के मौके पर भारी भीड़ की वजह से घुटन के चलते दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 6 घायल हो गए. हादसा मंगला आरती के दौरान हुआ. पुुलिस का कहना हैै कि निकास द्वार पर भारी भीड़ होने से जाम हो गया था जबकि प्रवेश द्वारों से भी भीड़ लगातार आ रही थी. अचानक भीड़ बढ़नेे से घुटन और बेचैनी हुई और लोग बेहोश हो गए. हालांकि मंदिर प्रशासन से जुडे़ लोगों ने संगीन आरोप लगाया है. उनका कहना हैै कि कुछ अफसर अपने परिजनों को मंगला आरती में ले आए थे. ये परिजन बॉलकनी से दर्शन कर रहे थे. अधिकारियों ने अपने परिवार वालों की सुरक्षा के चक्कर में ऊपरी मंजिल के गेट बंद कराए. इससे लोगों को बचाने में दिक्कत हुई.

Janmashtami 2022: Two devotees died and 6 injured due to suffocation and huge crowd at the famous Banke Bihari temple complex in Mathura yesterday on the occasion of Janmashtami. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement