Russia-Ukraine War: रूस यूक्रेन युद्ध का 47वां दिन और इस पूरे वक्त में रूस के हर एक कदम को पूरी दुनिया काफी ध्यान से देख रही है. इस बीच सब यही जानना चाहते हैं कि आखिर अब युद्ध किस स्तिथि में है? लेकिन इस बीच एक ऐसा कदम भी उठा जिसने परमाणु युद्ध का खतरा और बढ़ा दिया है. अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के अनुसार पुतिन एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मॉस्को के चर्च पहुंचे और इस दौरान उनके साथ परमाणु बन का बटन था जिसे Nuclear फुटबॉल कहा जाता है. इस वीडियो में देखें कि क्या पुतिन परमाणु हमले की प्लानिंग कर रहे हैं?
Russia-Ukraine War: Vladimir Putin has put Russia's nuclear forces on alert. Meanwhile According to International media Putin may be planning to attack with Nuclear weapons. Watch this video to know the reality.