scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War Update: मारियुपोल पर एक बार फिर से रूस का कब्ज़ा, यूक्रेन के कई शहरों पर बमबारी

Russia-Ukraine War Update: मारियुपोल पर एक बार फिर से रूस का कब्ज़ा, यूक्रेन के कई शहरों पर बमबारी

रूस ने यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियूपोल पर फिर से कब्ज़ा कर लिया है. जंग के 46 दिन हो चुके हैं और अब भी रूस के हमले और बमबारी लगातार जारी है. कहा जा रहा है एक बार फिर से रूस का कब्ज़ा मजबूत हो गया है. आज यूक्रेन में शहर दर शहर मलबा नज़र आ रहा है. कीव को छोड़कर अलग अलग शहरों में रूस की बमबारी लगातार हो रही है. जंग के लगातार जारी रहने की वजह से यूक्रेन के कई महत्वपूर्ण इलाके खंडर में तब्दील हो गए हैं और तस्वीरें डराने वाली दिखती हैं. देखिये ये वीडियो.

Russia claims to capture Mariupol in Ukraine. The Russian army continues to bomb various places in Ukraine. It's been 46 days since Russian forces invaded Ukraine. Except for Kyiv most of the locations in Ukraine are witnessing havoc. Watch this video.

Advertisement
Advertisement