scorecardresearch
 
Advertisement

चुनाव आयोग पर लोकतंत्र नष्ट करने का आरोप, राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठाए सवाल

चुनाव आयोग पर लोकतंत्र नष्ट करने का आरोप, राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठाए सवाल

भारतीय चुनावों में कथित वोट चोरी और धांधली को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक टीम ने छह महीने तक मैन्युअल विश्लेषण कर 1,00,250 वोटों की चोरी का दावा किया है. इसमें 11,965 डुप्लिकेट वोटर, 40,009 फर्जी या अमान्य पते, 10,452 एक ही पते पर पंजीकृत वोटर, 4,132 अमान्य फोटो वाले वोटर और फॉर्म 6 के दुरुपयोग से 33,692 वोटर शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement