scorecardresearch
 
Advertisement

विदेशी फंडिंग, आतंकी कैंप बनाने की साजिश... क्या था छांगुर बाबा का प्लान?

विदेशी फंडिंग, आतंकी कैंप बनाने की साजिश... क्या था छांगुर बाबा का प्लान?

छांगुर बाबा के काले कारनामों का हर राज अब खुलता जा रहा है. अब UP ATS ने ये सनसनीखेज खुलासा किया है कि छांगुर आतंक का आका बनना चाहता था और इसके लिए उसने धर्मांतरण के जरिए खड़े किए सिंडिकेट का सहारा लिया था. उसकी साजिश इस्लामिक स्टेट बनाने की थी और इससे पहले कि वो टेरर कैंप की अपनी साजिश को अंजाम दे पाता, उसका भंडाफोड़ हो गया. देखें ये स्पेशल शो.

Advertisement
Advertisement