scorecardresearch
 
Advertisement

छांगुर बाबा

छांगुर बाबा

छांगुर बाबा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलरामपुर के रहने वाले छांगुर बाबा (Chhangur Baba) पर धर्मांतरण, मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध निर्माण के संगठित आरोप हैं. ED, ATS, और स्थानीय पुलिस की कार्रवाई की गई. ATS ने छांगुर बाबा, उसकी पत्नी नीतू (नसरीन) समेत अन्य को 5 जुलाई को गिरफ्तार किया. उसे 9-16 जुलाई तक पुलिस रिमांड मिली है.

इस मामले पर सरकार का कहना है कि पूरे गिरोह को बेनकाब किया जाएगा. ED ने PMLA एवं FCRA उल्लंघन के तहत भी मामला दर्ज कर लिया है.

धर्मांतरण के बदले रेट तय किये जाने, प्रेमजाल एवं पैसे ऑफर करके हिंदू युवाओं और नाबालिगों को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया है. 

छांगुर बाबा के जैम ट्रेडर से “आध्यात्मिक गुरु” बनने की कहानी सामने आई है जिसमें पैसों की धारा ने उसके नेटवर्क को मजबूती दी.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छांगुर बाबा के और उससे जुड़े 40 बैंक खातों में जमा 100 करोड़ रुपये से अधिक के विदेशी फंड ट्रांसफर की जांच शुरू की है. इन खातों में से कुछ में सिर्फ चार महीने में ₹13.9 करोड़ की रकम आई, जिसमें से ₹5 करोड़ विदेशी स्रोत से थी.

बलरामपुर के मधुपुर गांव में छांगुर बाबा के आलीशान, तीन बीघा में फैली और 70 कमरे वाली कोठी पर बुलडोजर चलाया गया. इसमें से लगभग 75% हिस्से को गिराया दिया गया है. यह कोठी सरकारी जमीन पर बनी थी और इसमें बनी एक मिनी पावर स्टेशन व इम्पोर्टेड मर्मर शामिल थे.

और पढ़ें

छांगुर बाबा न्यूज़

Advertisement
Advertisement