5 State Assembly Elections: देश के 5 राज्यों में चुनाव खत्म हो चुके हो हैं. अब बस नतीजों का इंतजार है. रिजल्ट से पहले सारे नेताओं ने मंदिरों में दौड़ लगाना शुरू कर दिया है. लेकिन चुनाव हर बार आते हैं, सरकार हर बार बनती है, लेकिन बीच में अटक जाता है तो आम आदमी, देखें कैसे नेता अपने मीठे-मीठे वादों से जनता का दिल जीत लेते हैं.