scorecardresearch
 
Advertisement

डेरा से निकला बाबा राम रहीम का घिनौना सच!

डेरा से निकला बाबा राम रहीम का घिनौना सच!

जो राम रहीम कल तक काल को वश में करने का दम भरता था, अब उसी की ज़िंदगी में काल का पहिया ऐसा घूमा है कि वो सिरसा के अपने रहस्यलोक से निकल कर सीधे काल कोठरी में बंद हो गया है. राम रहीम का रहस्यलोक यानी सिरसा का डेरा सच्चा सौदा असल में आध्यात्म और वैराग्य के नाम पर बनाया गया वो ऐशगाह है. जिसके अंदर की चमक-दमक दुनिया भर को चौंकाती है.

Advertisement
Advertisement