गुरमीत राम रहीम पर दो साध्वियों से रेप का इल्जाम साबित होने से पहले तक डेरा सच्चा सौदा की पहचान समाज सेवा के आश्रम के रूप में थी. लेकिन बलात्कारी बाबा के जेल जाते ही हर रोज हो रहे खुलासों ने इसकी पहचान अय्याशी के अड्डे की बना दी है. जहां वो सब कुछ होता था, जिसके बारे में किसी धर्मगुरु से उम्मीद भी नहीं की जा सकती.