बलात्कारी बाबा राम रहीम को पाप की सजा मिल चुकी है. लेकिन, दुनिया उसके पापों के बारे में जितना जानती है, उससे कहीं गहरी हैं उसके पाप की जड़ें. आज तक लगातार राम रहीम को लेकर खुलासे कर रहा है.  देखिये राम रहीम से जुड़े खुलासे.