आसाराम को लेकर अब तक बहुत सी बातें हुईं, बहुत से खुलासे हुए लेकिन हम आपको आसाराम का वो सच दिखाएंगे, जो अब तक ना तो किसी ने देखा होगा और ना ही सुना होगा क्योंकि से सच एक ऐसा इंसान उगल रहा है जो नारायण साईं के बाद शायद आसाराम का सबसे क़रीबी है. आसाराम का सगा भतीजा, वो भतीजा जिसकी बीवी तक बापू की बुरी नज़र से ना बच सकी.