मुंबई में शिवसेना (UBT) नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या से सनसनी मच गई. उनकी फेसबुक लाइव के दौरान गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. अभिषेक का मर्डर उनके साथ फेसबुक लाइव में बैठे मॉरिस ने किया. वहीं, गोली मारने के बाद मॉरिस ने खुद भी खुदकुशी कर ली. देखें वारदात.