आतंक का ऐसा वीडियो दुनिया ने शायद ही इससे पहले कभी देखा हो. रेगिस्तान की तपती रेत पर एक देश के ढाई सौ फौजियों को पहले नंगे पांव कई किलोमीटर तक दौड़ाया गया. इसके बाद उन्हें कतार में औंधे मुंह उसी तपती रेत पर लेटने को मजबूर किया गया. फिर रेत पर उनके लेटते ही एक साथ सैकड़ों बंदूकों से उन्हें गोलियों से भून दिया गया.
ISIS slaughter 250 Syrian soldiers in desert mass execution