scorecardresearch
 
Advertisement

क्राइम शो देख क‍िया UPSC एस्प‍िरेंट लिव-इन पार्टनर का मर्डर, देखें वारदात

क्राइम शो देख क‍िया UPSC एस्प‍िरेंट लिव-इन पार्टनर का मर्डर, देखें वारदात

दिल्ली के तिमारपुर में यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र रामकेश मीणा की हत्या के मामले में पुलिस ने एक महत्वपूर्ण खुलासा किया है. इस हत्याकांड की मुख्य आरोपी रामकेश की लिव-इन पार्टनर अमृता चौहान और उसका पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप हैं, जिन्होंने एक अन्य साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस जांच में सामने आया है कि अमृता ने आरोप लगाया था कि रामकेश के पास उसके निजी वीडियो थे और वह उन्हें हटाने से इनकार कर रहा था. देखें वारदात

Advertisement
Advertisement