scorecardresearch
 
Advertisement

एक करोड़ में किराए पर जेल! देखें Sukesh Chandrasekhar की ठग-कथा

एक करोड़ में किराए पर जेल! देखें Sukesh Chandrasekhar की ठग-कथा

कमाल की बात है ना, रिश्वत लो या दो तो जेल जाओ. पर जेल के अंदर ही अगर रिश्वत लें और दें तो फिर कहां जाएं? जेल के खेल की तस्वीरें तो जब-तब बाहर आती रहती हैं. मगर इस बार जेल के अंदर की ऐसी तस्वीर और खेल बाहर आया है कि बस पूछिए मत. बस तस्वीरें देखिए, कहानी सुनिए और मज़ा लीजिए. क्योंकि जेल सज़ा के लिए अब रह ही कहां गई है. आप जानना चाहते होंगे कि जेल में इतनी मेहरबानी के बदले जेल स्टाफ का क्या फायदा. तो जनाब जेल में मुफ्त कुछ नहीं मिलता. यहां सब माया का खेल होता है. एक साल में जेल में ही बैठ कर सुकेश 200 करोड़ कमा सकता है तो क्या कुछ करोड़ जेल स्टाफ को नहीं दे सकता? वारदात मे देखिए पूरी रिपोर्ट.

Multimillionaire conman Sukesh Chandrasekhar, lodged in Delhi's Tihar jail in a Rs 200-crore extortion case, has been discovered to be living a life of luxury and running his outside operations with ease. Watch this episode of Vardaat.

Advertisement
Advertisement