बेंगलुरु पुलिस ने शहर की एक टेक कंपनी के एमडी और सीईओ की हत्या के मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों ने पहले मिलकर पहले मीटिंग की फिर तलवार से हत्या करते हैं. फिर इनमें एक हत्या का रील और न्यूज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देतें हैं. इस हत्या सभी हैरान कर दिया है. वारदात में देखें अजीब डबल मर्डर की कहानी.