scorecardresearch
 
Advertisement

स्पेशल रिपोर्ट: Omicron पर Oxford University से आई चेतावनी में क्या संदेश छिपा है?

स्पेशल रिपोर्ट: Omicron पर Oxford University से आई चेतावनी में क्या संदेश छिपा है?

आज स्पेशल रिपोर्ट में बात-दुनिया पर मंडरा रहे सबसे बड़े खतरे की. आज Oxford University की तरफ से की गई भविष्यवाणी हमारे लिए, आपके लिए, दुनिया के लिए बड़ी चेतावनी हैं. कोरोना की वैक्सीन Covishield इजाद करने वाले वैज्ञानिकों की तरफ से कहा गया है कि अब नया वायरस पहले से ज्यादा नाशकारी और प्राणघातक साबित हो सकता है. यानी अभी तक कोरोना वायरस की जिस मार को हम झेल हैं, ये दुखों का अंत नहीं है. दुनिया को इससे बड़ी विपदा या यूं कहें त्रासदी की मार झेलनी पड़ सकती हैं. देखिए स्पेशल रिपोर्ट का ये एपिसोड.

In this episode of Special Report, we will talk about the warning that came out from Oxford University. The scientists who developed the corona vaccine Covishield said that the new virus can prove to be more destructive and lethal than the previous one. Watch.

Advertisement
Advertisement