scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: कीव पर कब्जे के लिए पुतिन ने झोंकी अपनी पूरी ताकत! देखें स्पेशल रिपोर्ट

Russia-Ukraine War: कीव पर कब्जे के लिए पुतिन ने झोंकी अपनी पूरी ताकत! देखें स्पेशल रिपोर्ट

Russia-Ukraine War: यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे के लिए रूस के राष्टपति पुतिन ने पूरी ताकत झोंक दी हैं, लेकिन कीव से आ रही तैयारी की तस्वीरें रूस के मंसूबों के लिए बड़ा झटका जरूर है. ये तैयारी उस युद्ध की हैं, जिसमें जोखिम परमाणु बम का हैं, कीव में आज तक के कैमरे में जो कैद हुआ जो दावा यूक्रेनी सेना ने किया, उसे गौर से सुनने की जरूरत है. इस दौरान क्या रात, क्या दिन, क्या दोपहर, अब कीव के लोगों ने सायरन के साथ जीने और मरने की आदत डाल ली हैं. युद्धक्षेत्र में देखें कीव और यूक्रेन से जुड़ा हर छोटा बड़ा अपडेट.

Russia-Ukraine war news updates: The Russian invasion of Ukraine entered its eleventh day on Sunday. Meanwhile Putin has put forward his whole army to capture Kyiv. Watch this episode of Special Report to know every update of Ukraine.

Advertisement
Advertisement