क़ानून जान ले सकता है ये तो हम सब जानते हैं, क्योंकि वो क़ानून ही है जो किसी को सज़ा-ए-मौत देता है. पर मौत की ये सज़ा बाकी ज़िदंगियों को बचाने या किसी की ज़िंदगी छीनने के लिए दी जाती है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि खुद कानून किसी क़त्ल के इलज़ाम में खुद ही कातिल के कटघरे में जाकर खड़ा हो गया हो? यकीन मानिए ये मामला कुछ ऐसा ही. यहां खुद कानून पर कत्ल का इलज़ाम लगा है. एक गर्भवती महिला के कत्ल का. और कानून बना है हत्यारा.