आयरलैंड में चिकित्सकों की ओर से कथित तौर पर ‘एक कैथोलिक देश’ होने का हवाला देकर गर्भपात से इनकार करने के कारण 31 वर्षीय एक भारतीय दंत चिकित्सक की मौत हो गई. महिला की मौत पर हंगामा मच गया है. डबलिन व भारत में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. आयरिश प्रधानमंत्री को भी बयान देना पड़ा है.