दोस्ती, प्यार, मुहब्बत अब दिलों से निकलकर बाजार में जा पहुंचा है. बाजार ही क्या अब तो प्यार बेतार तक हो गया है. प्यार-मुहब्बत का ये बाजार ऑनलाइन सजने लगा है. लेकिन इस बाजार में बड़े खतरे हैं. यहां धोखा कहीं भी, कभी भी मिल सकता है.