मिया बीवी राजी तो क्या करेगा काजी, जी हां सैफ अली खान और करीना की शादी में कुछ ऐसा ही हुआ है. सैफ ने करीना को चाहा और करीना ने सैफ से मुहब्बत की, और दोनों मुहब्बत उस वक्त मुकम्मल हो गई जब दोनों ने शादी कर ली. लेकिन इस शादी में फंस गया है एक मजहबी पेंच. अब इस्लाम के जानकारों को इस शादी पर एतराज है.