scorecardresearch
 
Advertisement

Special Report: आसमान में 4 घंटे तक उड़ती दहशत, दिल्ली में लैंड करना चाहता था 'बारूदी प्लेन'?

Special Report: आसमान में 4 घंटे तक उड़ती दहशत, दिल्ली में लैंड करना चाहता था 'बारूदी प्लेन'?

आज स्पेशल रिपोर्ट में बात- ईरानी प्लेन पर सवार पाकिस्तानी सनसनी की. पाकिस्तान के लाहौर से एक खबर दिल्ली आई. खबर जैसे ही दिल्ली आई हड़कंप मच गया. खबर ऐसी थी कि दिल्ली में आपातकाल स्थिती से निपटने का ऑपरेशन शुरू हो गया. ईरानी सेना के स्पेशल कमांडोज को किसी बड़े ऑपरेशन के लिए तैयार रहने को कहा गया, तो वहीं चीन की सुरक्षा एजेंसियों को हाईअलर्ट पर रखा गया. करीब 4 घंटे तक मानों कोई पैनिक बटन दबा हुआ था. दहशत पाकिस्तान से आई और ईरान, दिल्ली से लेकर चीन तक हाहाकार मचा रहा. क्या है पाकिस्तानी की दहशत वाली नई दुकान का सच? अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट और अन्य बड़ी खबरें.

Advertisement
Advertisement