स्पेशल रिपोर्ट में आज दिल्ली के रिंकू शर्मा हत्याकांड का अनसुना और अनदेखा सच देखेंगे. रिंकू की हत्या क्या मजहबी कट्टरता वाले खंजर से हुई? क्या रिंकू को इसलिए मार दिया गया कि राम भक्त था? राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटा रहा था? या फिर सच वो है जो दिल्ली पुलिस बता रही है? घरवालों के आरोप और पुलिस के दावे के बीच एक वीडियो है. वही वीडियो जिसमें हत्या की पूरा सच मौजूद है. आखिर उस वीडियो में क्या है? आज हम आपको दिखाएंगे.