कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को राजस्थान के पदमपुर में किसानों की महापंचायत में हिस्सा लिया. यहां राहुल गांधी ने नए कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि नए कृषि कानून लागू हुए तो 40 फीसदी धंधा दो लोगों के हाथों में चला जाएगा.
राहुल गांधी ने कहा कि पहला कृषि कानून मंडी को मारने का, दूसरा कानून जमाखोरी शुरू करने का और तीसरा कानून किसान के अदालत में जाने के हक को खत्म करने का है. जिस दिन ये कानून लागू हो गए, ये जो धंधा 40% लोगों का है ये पूरा धंधा 2 लोगों के हाथ में चला जाएगा.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि ये मैंने किसानों के लिए किया है. अगर नरेंद्र मोदी जी ने यह किसानों के लिए किया है तो पूरे देश के किसान दुखी क्यों हैं? दिल्ली के बॉर्डर पर हजारों किसान क्यों बैठे हैं?
LIVE: Shri @RahulGandhi addresses Kisan Mahapanchayat at Pilibanga, Rajasthan https://t.co/oVw8GrKQmg
— Congress (@INCIndia) February 12, 2021
राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने ये काम ना किसानों के लिए, ना छोटे दुकानदारों के लिए और ना ही मजदूरों के लिए, ये सिर्फ चार लोगों के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को सदन में किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि तक देने के लिए बीजेपी के सांसद नहीं खड़े हुए.
पीलीबंगा महापंचायत में क्या बोले राहुल?
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीलीबंगा किसान महापंचायत में कहा कि मैंने संसद में कृषि कानूनों की सच्चाई को समझाया. इस देश की रक्षा सिर्फ किसान ही करते हैं, देश की 40 फीसदी जनता इसकी भागीदार है. हम खेती को किसी एक व्यक्ति का बिजनेस नहीं बनने देंगे. राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार के नए कानून के बाद कोई भी व्यक्ति कितनी भी फसल खरीद सकता है और अपने पास जमा कर सकता है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान महापंचायत में कहा कि मोदी सरकार के नए कानून के बाद एक ही व्यक्ति पूरे देश में फसल और सब्जी के दाम तय करेगा. राहुल ने सवाल किया कि अगर एक ही कंपनी पूरे देश की फल-सब्जी बेचेगी, तो देश के गरीब किसान का क्या होगा. देश के छोटे व्यापारी इस कानून के आने के बाद कुछ नहीं कर पाएंगे.