साईं बाबा के भक्तों के लिए एक खुशखबरी भी है, साईं बाबा ने अपने भक्तों को शिरडी बुलाया है. अगर आप साईं के दर्शन करना चाहते हैं, तो समझो बाबा की कृपा आप पर हो गई है. अब तो बस आप पर है कि आप कब शिरडी जाना चाहते हैं. क्योंकि साईं बाबा ने शिरडी के लिए आपका टिकट कनफर्म करा दिया है.