रेपिस्ट राम रहीम की करीबी हनीप्रीत लगातर पुलिस को चकमा दे रही है. पुलिस हनीप्रीत को पकड़ने के लिए देश के कई राज्यों में छानबीन कर चुकी है. इसी बीच हनीप्रीत दिल्ली में अपने वकील से मिलकर गायब हो जाती है. अब सवाल यह उठता है कि आखिर कहां है हनीप्रीत. हनीप्रीत के लापता होने पर देखिए सो सॉरी की खास पेशकश.