बुलंदशहर के प्रचार में सीएम योगी ने आज अखिलेश यादव पर निशाना साथा. योगी ने कहा कि पहले सीएम अपना आवास बनाते थे, अब हम गरीबों का मकान बनाते हैं. सीएम योगी ने बयान दिया कि कुछ लोगों के लिए परिवार ही सबकुछ था. योगी ने कहा कि अब यूपी में माफियाओं की कोई जगह नहीं है. हापुड़ में भी प्रभावी मतदाता संवाद में सीएम योगी ने हिस्सा लिया और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. शिकोहाबाद में बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने घर-घर प्रचार किया. इस दौरान रेलवे स्टेशन रोड पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. हाथरस में भी जेपी नड्डा का डोर टू डोर कैंपेन हुआ. देखिए शतक आजतक का ये एपिसोड.
While campaigning in Uttar Pradesh's Bulandshahr, CM Yogi today targeted Akhilesh Yadav. Yogi said that earlier the CM used to build his house, now we build houses for the poor. Watch this episode of Shatak Aajtak.