scorecardresearch
 

UP: योगी बोले- 10 मार्च के बाद भी कानून राज, अखिलेश ने बताई 'बाबाजी की ब्रेकिंग न्यूज'

गाजियाबाद में शनिवार को अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा था. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने यूपी के विकास का रास्ता रोक दिया है. इसलिए जनता ने बीजेपी के सफाया करने का मन बना लिया है. वहीं, सीएम योगी ने दंगों की याद दिलाकर समाजवादी पार्टी को घेरा था.

Advertisement
X
CM योगी और अखिलेश यादव
CM योगी और अखिलेश यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी: सपा और बीजेपी में घमासान तेज
  • योगी ने दंगे की याद दिलाकर अखिलेश पर कसा तंज
  • बीजेपी ने यूपी के विकास का रास्ता रोका: अखिलेश

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बीच Twitter वॉर छिड़ गया है. अखिलेश यादव ने जहां ''बाबा जी की ब्रेकिंग न्यूज़'' बताई. वहीं, सीएम योगी ने उन पर तंज भरे लहजे में कहा कि 10 मार्च के बाद भी कानून का राज रहेगा.

दरअसल, शनिवार शाम को सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया- "कानून का राज यूपी में 10 मार्च के बाद भी रहेगा... चिंता मत करिए!''

इसके बाद रविवार सुबह अखिलेश ने ट्वीट करके कहा- ''बाबा जी की ब्रेकिंग न्यूज़: भाजपा के आपराधिक छवि के प्रत्याशियों का शतक पूरा होने में बस एक की कमी…अब तक आपराधिक छवि के 99 उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी है!'' 

गाजियाबाद में अखिलेश ने घेरा

इससे पहले गाजियाबाद में अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा था. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने यूपी के विकास का रास्ता रोक दिया है. इसलिए जनता ने बीजेपी के सफाया करने का मन बना लिया है. ये चुनाव किसानों और मजदूरों का है. यूपी चुनाव के बाद गुजरात में चुनाव होंगे और असली साइप्राइज वहीं से मिलेगा. बीजेपी गुजरात से हारने को तैयार है. 

Advertisement

आगे गृहमंत्री पर तंज कसते अखिलेश ने कहा कि जिस घर का दरवाजा वो (अमित शाह) बजाएं या डोर-टू-डोर कैंपेन में वो जाएं तो उन्हें लाल सिलेंडर जरूर दिखाएं कि जिस समय वे सरकार में आए थे उस समय सिलेंडर की कीमत क्या थी और आज क्या है? बीजेपी नकारात्मक राजनीति करती है. 

मुरादनगर में योगी बरसे

वहीं, मुरादनगर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोला. उन्होंने लोगों को मुजफ्फरनगर दंगों की याद दिला दी. सीएम योगी ने कहा कि दंगों के खून से जिनकी टोपी रंगी हो, रामभक्तों के खून से जब टोपी रंगी हो, वो आज शांति-सौहार्द की बात कर रहे हैं. मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि इसी सपा ने ऐसे उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है जो कैराना से हिंदुओं के पलायन के लिए जिम्मेदार थे. वो भी मैदान में हैं जिन्होंने मुजफ्फरनगर दंगे करवाए थे.

शनिवार को मुख्यमंत्री ने मुरादनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए साफ कर दिया कि अगर कैराना में पलायन नहीं चाहिए तो वोट बीजेपी को जाना चाहिए. अगर माफियाओं की संपत्ति पर बुलडोजर चलवाना है, तो वोट बीजेपी को जाना चाहिए. 

7 चरण में होने हैं चुनाव 

यूपी में कुल 403 सीटें हैं. यहां सात चरणों में मतदान होना है. इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. नतीजे 10 मार्च को बाकी राज्य (पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा) के साथ आएंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement