पश्चिमी यूपी में पीएम मोदी ने सोमवार को वर्चुअल रैली में बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. वहीं, करहल से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव के लिए पहली बार पर्चा दाखिल किया. अलीगढ़ में जयंत चौधरी ने प्रचार के दौरान किसानों से कहा कि वे लखनऊ में बैठी भाजपा सरकार को ठोकर मारें. दिल्ली से सटे नोएडा में प्रिंयंका गांधी ने चुनाव प्रचार किया और घर-घर जाकर पार्टी की उम्मीदवार पंखुड़ी पाठक के लिए वोट मांगे. पटियाला में अपनी पार्टी बनाकर पंजाब के सियासी रण में उतरे पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने नामांकन से पहले गुरु गोविंद सिंह की तलवार को नमन किया. ऐसी ही अन्य ताजा और अहम खबरों के लिए देखते रहें शतक आजतक.
Punjab Lok Congress (PLC) chief Captain Amarinder Singh on Monday filed nomination papers from Patiala Urban. On the other hand, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav also filed nomination papers from Karhal Assembly seat. Foe more news updated, Keep Watching Shatak Aajtak.