scorecardresearch
 
Advertisement

भेड़िया से लेकर बुलडोजर तक... अखिलेश-योगी में जुबानी जंग जोरदार; देखें शंखनाद

भेड़िया से लेकर बुलडोजर तक... अखिलेश-योगी में जुबानी जंग जोरदार; देखें शंखनाद

यूपी में इन दिनों बयानों का बुलडोजर चल रहा है. एक तरफ सीएम योगी हर मौके, हर मंच से समाजवादी पार्टी की सरकार के दौर को कुशासन ठहराते हुए हमले करते हैं. तो मुकाबले में अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर उनकी सरकार बनी तो राज्य के सभी बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ होगा. सीएम योगी ने अखिलेश के इस बयान पर पलटवार किया है. योगी ने तंज किया कि बुलडोजर पर हर एक व्यक्ति का हाथ सेट नहीं हो सकता. ऐसे में सवाल ये कि क्या UP उपचुनाव में सबसे बड़ा रहने वाला है बुलडोजर का मुद्दा?

Advertisement
Advertisement