हरियाणा में नूंह के मेवात में यहां गाड़ियों पर न सिर्फ पथराव किया गया, बल्कि गाड़ियों को आग के हवाले भी किया गया. आरोप है कि यहां विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवा यात्रा निकाल रहे थे. जैसे ही यात्रा नूंह के झंडा पार्क पहुंची, यात्रा पर पथराव शुरू हो गया. देखिए शंखनाद.
In Haryana's Mewat, violence eruptd between two ncommunities on Monday. Vehicles were set on fire and stones were pelted on them. Watch Shankhnaad.