scorecardresearch
 
Advertisement

Purvanchal के बाद Ganga Expressway पर दौड़ने लगी सियासत, देखें शंखनाद

Purvanchal के बाद Ganga Expressway पर दौड़ने लगी सियासत, देखें शंखनाद

यूपी फतह के लिए पीएम मोदी ने पूरा जोर लगा दिया है. आज पीएम मोदी ने गंगा एक्सप्रेस-वे योजना को हरी झंडी दी, तो वहीं यूपी में योगी सरकार के लिए नया नारा. जिस पर अब सियासत तेज हो गई है. यूपी की सियासी रेस एक्सप्रेस-वे पर तो आ गई, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या ये रास्ता जीत की ओर जाता है. इससे पहले मायावती और अखिलेश ने भी फर्राटा भरते एक्सप्रेस-वे पर दांव लगाया था. लेकिन जनता ने उन्हें फिर से कुर्सी नहीं सौंपी. मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाले इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई 594 किलोमीटर होगी, लेकिन इसकी नींव पड़ने से पहले ही क्रेडिट की जंग शुरू हो गई. देखिए शंखनाद का ये एपिसोड.

Today Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone of Ganga Expressway in Shahjahanpur and also gave a new slogan for the Yogi government. Now the politics have shifted from Purvanchal expressway to Ganga Expressway. Watch this episode of Shankhnaad.

Advertisement
Advertisement