scorecardresearch
 
Advertisement

इस टीवी शो को सनाया इरानी ने किया REJECT

इस टीवी शो को सनाया इरानी ने किया REJECT

आज की पहली रॅाकिंग और शॅाकिंग खबर है सनाया इरानी के बारे में जिन्होंने अपने आने वाले शो 'काव्या की प्रार्थना' जिसमें इनके साथ नविक पॅाल नजर आने वाले थे, उसे रिजेक्ट कर दिया है. बता दें कि इससे पहले उनका एक और सीरियल मीनू मौसी भी आते-आते रह गया था. अगली रॅाकिंग खबर आ रही है 'स्वाभिमान' के सेट से जहां मनाया जा रहा है नैना उर्फ अंकिता का बर्थडे. 

Advertisement
Advertisement