scorecardresearch
 
Advertisement

SBB: अवनि की मां चोरी करते पकड़ीं, महारानी का खेल खत्म

SBB: अवनि की मां चोरी करते पकड़ीं, महारानी का खेल खत्म

कलर्स के सीरियल ससुराल सिमर का में नया ड्रामा चल रहा है. दरअसल, सिमर के बेटे पीयूष ने नया कांड किया है. जब अवनि अपने कमरे में होती हैं, जब पीयूष उन्हें जगाकर गले में मंगलसूत्र पहना देता है. ये अवनि को बरदाश्त नहीं होता और वे पीयूष को थप्पड़ मार देती है. इधर, दूसरी ओर अवनि की मां चोरी करते हुए धराई गई हैं, लेकिन उन्होंने बड़ी चालाकी से खुद को निर्दोष साबित कर दिया. इधर, कलर्स के सीरियल शक्त‍ि में आज हुआ है हरमन और महारानी का आमना सामना. महारानी हरमन को सौम्या का वास्ता देकर ब्लैकमेल करना चाहती थी, लेकिन हरमन भी उनका काम तमाम करने का इरादा लिए हैं. इधर, जीटीवी के सीरियल पिया अलबेला में छह महीने का लीप आया है. पूजा और नरेन की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है. पूजा अब नरेन की असली मां के साथ रहने लगी हैं और नरेन बन गए हैं बड़े पॉलिटिशियन. जीटीवी के सीरियल जीत गई तो पिया मोरे में मांसा का टशन सब पर भारी पड़ रहा है. केसर मुकुंद के बच्चे की मां बनने वाली हैं और देवी चाहती हैं कि केसर अपनी सारी जिंदगी अकेले न बिताए, इसलिए वो शादी कर लें, लेकिन मांसा को देवी का ये प्रस्ताव हजम नहीं हुआ. 

Advertisement
Advertisement