टीवी सीरियल आप के आ जाने से में साहिल और वेदिका के रिलेशनशिप के बीच बड़ा ड्रामा चल रहा है. जहां एक तरफ झूठा नाटक कर के दोनों एक दूसरे से लड़ाई कर अलग हो चुके हैं वहीं दूसरी तरफ दोनों के लिए एक दूसरे के बिना रह पाना भी मुश्किल हो चला है. वेदिका जब साहिल का घर छोड़ कर चली जाती हैं जो उनसे साहिल की जुदाई बरदाश्त कर पाना मुश्किल हो जाता है. वे साहिल को फोन करती हैं जिसके बाद साहिल उनसे मिलने चले आते हैं.
In tv serial Aap Ke Aa Jane Se, Sahil and Vedika are having relationship drama. Infront of society both had a fighting but after been seprated both had a surprising romantic moment together.