scorecardresearch
 
Advertisement

कसौटी जिंदगी... में अनुराग का रोल करेगा ये एक्टर

कसौटी जिंदगी... में अनुराग का रोल करेगा ये एक्टर

लोकप्रिय टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' एक बार फिर शुरू हो रहा है. इसके लीड एक्टर्स के नाम भी धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. ये पूरी नई कास्ट के साथ दर्शकों के बीच पेश किया जाएगा. हाल ही में इसकी पुष्ट‍ि हुई है कि कसौटी जिंदगी की 2 में अनुराग बासु का किरदार कौन निभाएगा. पहले खबर आई कि अनुराग बासु  का किरदार शरद मल्होत्रा निभाएंगे. लेकिन अब तय हो गया है कि वे नहीं, पार्थ सामथान ये रोल करेंगे. एकता कपूर ने इसकी लगभग पुष्ट‍ि कर दी है. निर्माता एकता कपूर ने भी एक ट्वीट में लिखा है, "24 के लीड अनुराग के किरदार को 30 से ज्यादा का एक्टर नहीं निभा सकता."   

Advertisement
Advertisement