सास बहू और बेटियां के 'मेरी आशिकी तुम से है' सेट पर कद्दू और बलि का ड्रामा चल रहा है. इशानी को कन्फ्यूजन हुआ कि बकरी की बलि होने वाली है तो इशानी बकरी को गले से लगाकर बैठ गई. जबकि बलि पर तो कद्दू को चढ़ाया गया.