सीरियल शक्ति में होने वाला है बारिश वाला रोमेंस. हरमन और सोम्या पर चड़ गया है प्यार का रंग. सोम्या जहां बारिश में भीगकर एंजॉय कर रही है वही हरमन की नजरें सिर्फ सोम्या पर टिकी हैं. लेकिन बारिश में भीगते भीगते सोम्या हो गई इमोश्नल. दरअसल उन्हें अपनी मां की याद आ गई और सोम्या रो पड़ी.