सीरियल बेहद में चल रहा है हाई ड्रामा . शो में होने वाली है माया यानी जैनिफर विंगेट और उसकी सास वंदना के बीच लड़ाई. लड़ाई इस हद तक बड़ जाती हैं कि वंदना का माया पर हाथ उठ जाता हैं.मां और सास के बीच फंस चुकी है बेचारी सांझ. देखते है माया अपनी सास को कैसे मनाती हैं