शो 'ससुराल सिमर का' में खुशी यानी बिल्लो रानी लेना चाहती हैं भारद्वाज घर में एंट्री. भारद्वाज परिवार में चल रहीं है होली की तैयारी. खुशी घर में अंदर जाने ही वाली होती तभी वहां उसे माता जी मिलती हैं और वह खुशी की घर में एंट्री लेने से मना कर देती हैं. अब देखते हैं बिल्लो रानी अपना प्लान कैसे पूरा करेंगी.