scorecardresearch
 
Advertisement

अनुराग हुए रोमांटिक, लड़ा रहे दो-दो लड़कियों संग इश्क

अनुराग हुए रोमांटिक, लड़ा रहे दो-दो लड़कियों संग इश्क

टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की में आनुराग का रोमांस एक अलग ही लेवल पर पहुंच गया है. जहां एक तरफ वे प्रेरणा संग इश्क फरमा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ वे कोमोलिका संग अपने प्यार की पींगे बढ़ा रहे हैं. अनुराग के लिए दोनों के साथ रोमांस करना किसी सपने के सच होने जैसा है. वे डांस बार में दोनों के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. ये देखने वाली बात होगी की इस ट्राएंगुलर रोमांस से कहानी में कौन सा बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा.

In tv serial Kasautii Zindagii Kay Anurag is sharing romantic moments with Prerna and Komolika. It is like deams comes true moments for him. He is in love with Prerna but attracted with Komolika. It is challenging for him to choose one.

Advertisement
Advertisement