पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर अपनी सेना की भारत के हाथों हुई जबरदस्त तबाही, जिसमें कई एयरबेस नष्ट हुए, और 'ऑपरेशन सिंदूर' जैसी विफलताओं के बावजूद खुद को फील्ड मार्शल बना चुके हैं. यह आत्म-पदोन्नति पाकिस्तान की हार को दुनिया से छिपाने, घरेलू स्तर पर ताकत दिखाने की कोशिश और इस सवाल को जन्म देती है कि क्या यह तख्तापलट की आहट है या सत्ता पर पूर्ण कब्जे का प्रयास.