scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra में चुनाव से पहले उद्धव सरकार अलर्ट, सूबे में टमाटर हुआ महंगा, देखें मुंबई मेट्रो

Maharashtra में चुनाव से पहले उद्धव सरकार अलर्ट, सूबे में टमाटर हुआ महंगा, देखें मुंबई मेट्रो

राज्यसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में भी रिसॉर्ट पॉलिटिक्स शुरू हो गई है. शिवसेना ने अपने विधायकों को मुंबई के एक पांच सितारा रिसॉर्ट में भेज दिया है. पार्टी के नेता कह रहे हैं कि उनके साथ रिसॉर्ट में शिवसेना को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधाक भी हैं, लेक‍िन उनकी संख्या के बारे में कुछ खुलासा नहीं किया गया है. महाराष्ट्र के शहरों में टमाटर का दाम 100 रूपये के पार चले जाना आम आदमी के परेशानी लेकर आया है, वहीं किसानों के लिए टमाटर रेड गोल्ड साबित हो रहे हैं. एक्टर सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को मिली जान से मारने की धमकी मामले में मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सलमान के घर के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. देखें मुंबई मेट्रो.

Resort politics started in Maharashtra before the Rajya Sabha elections. Shiv Sena has sent its MLAs to a five-star resort in Mumbai. The price of tomatoes has crossed Rs 100 in Maharashtra. Mumbai Police started an investigation in the case of death threats to Salman Khan. Watch Mumbai Metro.

Advertisement
Advertisement