scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई मेट्रो: BJP का शिवसेना के आगे झुकने से इनकार, किंगमेकर के तौर पर नजर आने लगी NCP

मुंबई मेट्रो: BJP का शिवसेना के आगे झुकने से इनकार, किंगमेकर के तौर पर नजर आने लगी NCP

महाराष्ट्र में सरकार को लेकर जारी कश्मकश के बीच देवेंद्र फडणवीस ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की है. नागपुर में हुई ये मुलाकात करीब एक घंटे तक चली. इस दौरान संघ सरकार्यवाह भैयाजी जोशी भी मौजूद रहे. हालांकि बैठक के बाद फडणवीस ने मीडिया से कोई बात नहीं की. वहीं, महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने का फॉर्मूला आज भी नहीं निकला. महाराष्ट्र बीजेपी के बड़े नेताओं ने बैठक तो की लेकिन पार्टी ने मुख्यमंत्री पद साझा करने की शिवसेना की शर्त के आगे झुकने से साफ इनकार कर दिया है. तो शिवसेना भी ये जताने में लगी है कि पार्टी की ना तो कोई मजबूरी है और ना उसे कोई जल्दबाजी है. इस सबके बीच एनसीपी किंगमेकर के तौर पर नजर आने लगी है. एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं ने भी आज राज्यपाल से मुलाकात की.

Advertisement
Advertisement