मुस्लिम राजनीति के टॉप के नेताओं में ओवैसी का नाम है लेकिन उनके मंच से दो ऐसे जहरीले वाक्ये हुए कि सवालों के शोर शुरू हो गए. कलबुर्गी में वारिस पठान ने 15 करोड़ बनाम 100 करोड़ का बयान दिया तो बैंगलुरु में पाक के समर्थन में नारे लग गए. हालांकि बाद में ओवैसी ने सफाई भी दी लेकिन हिंदू-मुसलमान की सियासत में शोले तो भड़क गए. ओवैसी के चहेते नेता वारिस पठान ने जहर का कहर ऐसा ढाया कि मुल्क को 15 करोड़ बनाम 100 करोड में बांटने का बयान दे डाला और अब बयान पर अड गए है.