scorecardresearch
 
Advertisement

लंच ब्रेक: ओवैसी के मंच पर हुए दो वाकये, संबि‍त पात्रा बोले- I am afraid today

लंच ब्रेक: ओवैसी के मंच पर हुए दो वाकये, संबि‍त पात्रा बोले- I am afraid today

मुस्लिम राजनीति के टॉप के नेताओं में ओवैसी का नाम है लेकिन उनके मंच से दो ऐसे जहरीले वाक्ये हुए कि सवालों के शोर शुरू हो गए. कलबुर्गी में वारिस पठान ने 15 करोड़ बनाम 100 करोड़ का बयान दिया तो बैंगलुरु में पाक के समर्थन में नारे लग गए. हालांकि बाद में ओवैसी ने सफाई भी दी लेकिन हिंदू-मुसलमान की सियासत में शोले तो भड़क गए. ओवैसी के चहेते नेता वारिस पठान ने जहर का कहर ऐसा ढाया कि मुल्क को 15 करोड़ बनाम 100 करोड में बांटने का बयान दे डाला और अब बयान पर अड गए है.

Advertisement
Advertisement